आगंतुक गणना

4519383

देखिये पेज आगंतुकों

Scientist-farmer interaction under Mera Gaon Mera Gaurav programme

Under Mera Gaon Mera Gaurav Scheme farmers meeting and interactive session was organized by Scientists of ICAR-Central Institute for Subtropical Horticulture, Rehmankhera, at villages Amethiya and Salempur of block Kakori district Lucknow on 28.11.2018. Over 30 farmers were participated in this programme. Principal Scientists, Dr. Naresh Babu (Horticulture) and Technical Officer, Shri Arvind Kumar had aware the local farmers to produce various vegetables and Gladiolus by scientific method and their advance selling in the market. Moreover, the seedling of advanced varieties of vegetables such as Tomato (species NS 285), Cabbage (golden acre) and Cauliflower (Shubhra) plants (about 300 plants each) prepared by the institute, were also distributed to the participants. At the same time, he was also informed about proper preparation of land, plantation of seedlings and their maintenance. During the programme, Dr. Naresh Babu, heard the problems of some progressive farmers and clarify their solutions.

मेरा गांव मेरा गौरव कार्यक्रम के तहत वैज्ञानिक-कृषक संपर्क कार्यक्रम

मेरे गाँव मेरा गौरव योजना के तहत 28.11.2018 को काकोरी विकास खण्ड के अंगीक्रत गांवों अमेठिया एवं सलेमपुर मे वैज्ञानिक - कृषक सम्पर्क कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 30 से अधिक कृषको ने भाग लिया। प्रधान वैज्ञानिक, डॉ नरेश बाबू (बागवानी), श्री अरविंद कुमार (तकनीकी अधिकारी) ने स्थानीय कृषको को वैज्ञानिक पद्धति द्वारा विभिन्न सब्जियों और ग्लेडियोलस का उत्पादन और बाजार में उनकी अग्रिम बिक्री के लिए जागरूक किया। इस अवसर पर प्रतिभागी कृषको को संस्थान द्वारा तैयार की गयी सब्जियों की उन्नत किस्म यथा टमाटर (प्रजाति एन.एस 285), पत्तागोभी (गोल्डन एकर) एवं फूलगोभी (शुभ्रा) के पौधे (लगभग 300 पौध प्रत्येक) का वितरण किया गया और साथ ही भूमि की तैयारी, पौधरोपण एवं रोपित पौधों की उचित देखभाल के वारे में भी बताया गया। कार्यक्रम के दौरान वैज्ञानिक डॉ नरेश बाबू ने कुछ प्रगतिशील कृषकों के समस्याओं को सुना और उसके समाधान के उपायों को बताया।